मौज मस्ती करने के लिए बनाते थे महिलाओं को निशाना
नोएडा, 15 अप्रैल राह चलती महिलाओं के गले से सोने की चेन व मोबाइल स्नैच की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर स्नेचरों को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नोएडा, 15 अप्रैल ( राह चलती महिलाओं के गले से सोने की चेन व मोबाइल स्नैच की
वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर स्नेचरों को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से लूटी गई 3 चेन, 2 मोबाइल फोन, तमंचा, चाकू व दो बाइक बरामद हुई हैं। आरोपियों
ने 30 से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को सूचना मिली कि दो
शातिर स्नेचर सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक
में घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने मौके से शान मोहम्मद व श्रीकांत
दुबे को दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इनके पास से तीन सोने की चैन, दो
मोबाइल फोन, नकदी, तमंचा कारतूस व चाकू बरामद हुए।
पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने गत 6 अप्रैल को सेक्टर 78 में कामना से चेन लूट की
वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके अलावा आरोपियों ने बताया कि उन्होंने थाना सेक्टर
142, बिसरख सहित कई अन्य थाना क्षेत्रों में चैन व मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लूटी गई चेन को राह चलते लोगों को सस्ते दामों में
बेचकर पैसे को मौज-मस्ती में उड़ा देते थे। आरोपियों के अपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही
है।