पटेल ने किया बीएओयू के चार क्षेत्रीय केन्द्रों के भवनों का भूमिपूजन

अहमदाबाद, 13 अगस्त (गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के एकमात्र तथा अहमदाबाद स्थित ओपन विश्वविद्यालय डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (बीएओयू)’ के सूरत, भावनगर, भुज (कच्छ) तथा पालनपुर (बनासकाँठा) के क्षेत्रीय केन्द्रों (रीजनल सेंटर) के भवनों का शनिवार को भूमिपूजन किया।

पटेल ने किया बीएओयू के चार क्षेत्रीय केन्द्रों के भवनों का भूमिपूजन

अहमदाबाद, 13 अगस्त (गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के एकमात्र तथा अहमदाबाद स्थित
ओपन विश्वविद्यालय डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (बीएओयू)’ के सूरत, भावनगर, भुज (कच्छ) तथा


पालनपुर (बनासकाँठा) के क्षेत्रीय केन्द्रों (रीजनल सेंटर) के भवनों का शनिवार को भूमिपूजन किया।
बीएओयू को हाल ही में नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (एनएएसी ) में ए प्लस प्लस रैंक प्राप्त होने


पर श्री पटेल ने कहा कि राज्य के लिए यह गौरवपूर्ण उपलब्धि है।

बीएओयू स्वामी विवेकानंद के विचार ‘शिक्षा
लोगों तक पहुँचाने चाहिए’ को चरितार्थ कर रही है

और राज्य के घर-घर ज्ञान की गंगा पहुँचा रही है। यह समारोह
अहमदाबाद में बीएओयू के कश्यप सभागृह में आयोजित हुआ।


मुख्यमंत्री ने बीएओयू द्वारा लोगों, महिलाओं, दिव्यांगों तथा विशेष रूप से ट्रांसजेंडर को शिक्षित करने के प्रयासों
की प्रशंसा करते हुए

कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी समय के साथ चलते हुए द्रोणाचार्य सेंटर या


एकलव्य पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोगों को घर बैठे ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने का अवसर प्रदान कर रही
है।


उन्होंने आशा व्यक्त की कि बीएओयू के क्षेत्रीय केन्द्रों के माध्यम से अंतिम छोर के लोगों तक शिक्षा आसानी से
पहुँच सकेगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दूरंतर शिक्षा का महत्व बढ़ा है। राज्य में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व
और मार्गदर्शन में शिक्षा क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है।

राज्य में 20 वर्ष पहले केवल 11 विश्वविद्यालय थे, जिनकी
संख्या बढ़ कर 120 पर पहुँची है।

ऊर्जा से भरपूर युवाओं को शिक्षा पहुँचाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है।


श्री पटेल ने आह्वान किया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सभी सहभागी होने के साथ आज़ादी के अमृत काल को
कर्तव्य काल में परिवर्तित करें।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि बीएओयू जैसे विश्वविद्यालय ज्ञान के अमृत को राज्य
के कोने-कोने तक पहुँचाएँगे।