रितु महेश्वरी के हटाए जाने पर किसानों में खुशी की लहर

ग्रेटर नोएडा, 09 जुलाई किसान सभा ने 18 जुलाई के आंदोलन की रणनीति के लिए रविवार को गांव ईटेडा में मुकुल यादव के फार्म हाउस पर ग्रेटर नोएडा की गांव कमेटियों की बैठक बुलाई।

रितु महेश्वरी के हटाए जाने पर किसानों में खुशी की लहर

ग्रेटर नोएडा, 09 जुलाई (किसान सभा ने 18 जुलाई के आंदोलन की रणनीति के लिए रविवार
को गांव ईटेडा में मुकुल यादव के फार्म हाउस पर ग्रेटर नोएडा की गांव कमेटियों की बैठक बुलाई। बैठक


में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के हटाए जाने पर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने
खुशी का इजहार किया।


किसान सभा के संयोजक वीर सिंह ने कहा कि आंदोलन के कारण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ पर
किसान विरोधी होने के आरोप लगे थे। किसान सभा का मत है कि रितु माहेश्वरी किसान विरोधी


अधिकारी रहीं है और किसान सभा हमेशा उन्हें हटाने की मांग करती रही है। नए सीईओ से उम्मीद
होगी कि वह किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।


पुष्पेंद्र त्यागी ने किसान सभा की स्थापना किसान सभा के इतिहास और किसान सभा संगठन के काम
करने के तरीके के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसान सभा लोकतंत्र में महिला


पुरुषों की बराबरी में विश्वास करता है। साथ ही किसान सभा किसानों और मजदूरों की एकता में विश्वास


करती है। किसान सभा में सामूहिक तौर पर निर्णय लेने की परंपरा है। हमें किसान सभा के विचारों को


आगे बढ़ाने के लिए सामूहिकता पर विश्वास करना और सामूहिक नेतृत्व को आगे बढ़ाना है।
गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही महिलाएं

डॉ. रुपेश वर्मा ने उपस्थित किसान सभा की कमेटियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हर
गांव में भूमिहीनों, युवाओं व महिलाओं की समितियों का गठन कर आंदोलन को मजबूत करना पड़ेगा।


बैठक में किसान सभा ने 11 तारीख तक अपने अपने गांव में कमेटी की बैठक बुलाकर कमेटियों को
चुस्त-दुरुस्त करने और गांव की महापंचायत बुलाकर 18 जुलाई के आंदोलन की तैयारी युद्ध स्तर पर


शुरू करने का प्रस्ताव पास किया। प्रस्ताव पारित किया गया कि जिन गांव में कमेटियों का गठन नहीं
हुआ है उनके लिए अलग अलग टीम गठित की जाए। युवा नेता प्रशांत भाटी ने सरकार द्वारा हाई पॉवर


कमेटी के लिखित समझौते से इनकार करने पर आक्रोश जाहिर किया और समझौते में मध्यस्थ रहे सुरेंद्र
नागर की तोहीन बताया।


यह लोग रहे उपस्थित
मीटिंग की अध्यक्षता राम सिंह प्रधान इटेड़ा ने की। निरंकार प्रधान, जगबीर नंबरदार, रोहित चौधरी,


मोहित नागर, अभय भाटी, मोहित भाटी, सुशांत भाटी, प्रवेश नागर, दीपक नागर, मुकुल यादव, अंकित
यादव, दिनेश यादव, सुरेश यादव, गवरी मुखिया, बुध पाल यादव, सुरेंद्र यादव, हरेंद्र खारी, भीम सिंह,


रणवीर यादव, तिलक देवी, गीता देवी, मनोज प्रधान, सुधीर भाटी, अजब सिंह नेताजी, विनोद भाटी,
निशांत रावल, केशव रावल,

यतेंद्र मैनेजर, पप्पू प्रधान, मोनू मुखिया, अमित भाटी, आकाश नागर प्रमुख
रूप से उपस्थित रहे।