रूद्राक्ष वितरण बंद होने के बाद भी इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर यातायात प्रभावित
सीहोर, 17 फरवरी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव के दूसरे दिन रुद्राक्ष वितरण स्थगित होने के बाद भी आज लगभग पांच लाख से अधिक लोगों के यहां पहुंचने के कारण लगभग जाम जैसे हालात हैं।
सीहोर, 17 फरवरी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष
महोत्सव के दूसरे दिन रुद्राक्ष वितरण स्थगित होने के बाद भी आज लगभग पांच लाख से अधिक
लोगों के यहां पहुंचने के कारण लगभग जाम जैसे हालात हैं।
दोनों ओर से राजमार्ग पर वाहन लगभग रेंग रहे हैं। इसी बीच आयोजन समिति की ओर से रुद्राक्ष
वितरण स्थगित किए जाने की सूचना प्रसारित करने के बाद भी लोगों की लंबी कतार लगी हुई हैं।
ऐसे में इस क्षेत्र का 40 किलोमीटर का सफर लगभग 5 से 7 घंटे में पार हो रहा है। हालांकि इंदौर
से भोपाल आने जाने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग से जाने की अपील की है, लेकिन
समूची व्यवस्थाएं भारी भीड़ के चलते ध्वस्त होती दिखाई दे रही हैं।
इसी बीच यहां मोबाइल नेटवर्क भी नाकाफी साबित होने के कारण भी लोगों को खासी परेशानियों का
सामना करना पड़ रहा है। आयोजन को लेकर रात भर भी अव्यवस्थाएं फैली रहीं। कल कई लोगों के
गुम होने की सूचनाएं थीं, लेकिन देर रात तक सभी को उनके परिजन से मिलवा दिया गया।