रेप केस में फंसाने की धमकी देकर कारोबारी से वसूली
खजूरी खास इलाके में एक युवती ने हार्डवेयर कारोबारी को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने का मामला सामने आया है।
नई दिल्ली, 05 नवंबर खजूरी खास इलाके में एक युवती ने हार्डवेयर कारोबारी को
दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवती
पीड़ित से 10 लाख रुपये ले चुकी है और एक करोड़ का एक चेक भी ले रखा है। बावजूद इसके वह
रुपयों की डिमांड कर रही थी। तंग आकर कारोबारी ने अपनी गाड़ी में छिपाकर कैमरे लगाए और
उसकी हरकतों को रिकॉर्ड कर लिया। उसके बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपी युवती और
उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 37 वर्षीय कारोबारी परिवार के साथ करावल नगर इलाके में रहते हैं।
वहीं उनकी हार्डवेयर की दुकान है। फरवरी 2020 में उनकी दुकान पर एक लड़की आई थी। उसने पेंट
का सामान लिया। बाद में वह लगातार दुकान पर आने लगी और उधार भी शुरू हो गया। दोनों ने
एक-दूसरे के नंबर ले लिए। अब युवती ने मदद के नाम रुपये लेने शुरू कर दिए। इस पर युवती ने
कारोबारी के साथ प्यार-मोहब्बत की बातें शुरू कर दी। कारोबारी ने कहा कि वह शादीशुदा है। युवती
ने कहा कि उसे फर्क नहीं पड़ता। हम साथ घूम सकते हैं।
दोनों का लॉकडाउन में भी साथ घूमने का सिलसिला जारी रहा। कारोबारी का आरोप है कि युवती ने
इमोशनल ब्लैकमेल कर उनके साथ फिजिकल रिलेशन बना लिए। दो लड़के भी युवती के साथ रुपयों
की मांग करने लगे। रुपये न देने पर उन्हें दुष्कर्म के आरोप में फंसवाकर जेल भिजवाने की धमकी
देने लगे। बीती 8 अक्तूबर को जब कारोबारी युवती से मिलने गए तो उन्होंने अपनी कार में कैमरा
लगा लिया। जिससे उसकी सारी करतूत उसमें कैद कर हो गई। शिकायत और सबूत पुलिस को दिए।
जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।