जलते ट्रांसफार्मर से निकल रहे गर्म तेल की चपेट में आकर दो युवक झुलसे
नोएडा, 16 अप्रैल रायपुर गांव में शनिवार दोपहर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इस दौरान सड़क से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों के ऊपर ट्रांसफार्मर से निकल रहा गर्म तेल गिर गया।
नोएडा, 16 अप्रैल । रायपुर गांव में शनिवार दोपहर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इस दौरान
सड़क से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों के ऊपर ट्रांसफार्मर से निकल रहा गर्म तेल गिर गया।
इससे दोनों युवक
बुरी तरह से झुलस गए। राहगीरों ने झुलसे युवकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों को सफदरजंग
अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में लगे ट्रांसफार्मर में दोपहर लगभग दो बजे अचानक
आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रांसफार्मर से लपटें निकलने लगीं और कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर का तेल गर्म
होकर नीचे गिरने लगा। इसी दौरान सुल्तानपुर निवासी हासिम खान और मोनिस खान अपनी बाइक लेकर वहां से
गुजर रहे थे। वह जलते हुए ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे तो ट्रांसफार्मर का तेल छिटककर उन दोनों के ऊपर गिर गया।
गर्म तेल गिरने के कारण दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए। बताया गया है कि हासिम और मोनिस वर्तमान में
दिल्ली के बदरपुर में रहकर लोहे की रेलिंग लगाने का काम करते हैं। दोनों एक कांट्रेक्ट के सिलसिले में रायपुर
गांव आए थे। हादसे के वक्त दोनों दिल्ली वापस जा रहे थे। राहगीरों ने घटना की जानकारी घटनास्थल के पास
खड़ी पीआरवी वैन को दी। हालांकि, जब तक पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची तब तक राहगीरों ने युवकों को
उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया। सूचना पर पहुंचे दोनों युवकों के परिजनों उन्हें उपचार के
लिए दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले गए हैं।