वीसी में उठा एचएसवीपी के साफ्टवेयर में खामियों का मुद्दा
फरीदाबाद, 10 जून ( हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के आनलाइन सिस्टम में खामियों से लोग काफी परेशान हैं।
फरीदाबाद, 10 जून हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के आनलाइन सिस्टम में खामियों
से लोग काफी परेशान हैं।
बृहस्पतिवार को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ आर्किटेक्ट्स फरीदाबाद सेंटर और एचएसवीपी के
अधिकारियों के बीच हुई वीडियो कांफ्रेंसिग में यह मुद्दा उठा। वीसी से फरीदाबाद सेंटर के चेयरमैन निर्मल मखीजा,
गुरुग्राम से विवेक लोगानी और पंचकूला से भी दो वास्तुकार जुड़े थे, जबकि एचएसवीपी की ओर से मुख्य वास्तुकार
एचआर यादव, मुख्य नगर योजनाकार रामफल, विकास ने बैठक में भाग लिया। चेयरमैन निर्मल मखीजा ने बताया
कि सरकार अब रिहायशी प्लाटों की तर्ज पर वाणिज्यिक और औद्योगिक प्लाटों के नक्शे व कंपलीशन लेने की
प्रक्रिया आनलाइन करना चाहती है। ताकि लोग घर बैठे की लाभ ले सकें।
इस बाबत वास्तुकारों से सुझाव लेने के
लिए आनलाइन बैठक की गई थी। बैठक में सरकार की इस पहल की सराहना की गई।
साथ ही फिलहाल
आनलाइन सिस्टम में खामियों से भी अधिकारियों को रूबरू कराया। निर्मल मखीजा ने बताया कि आनलाइन
सिस्टम में प्लाटों का साइज अपडेट नहीं है। इस वजह से नक्शा पास कराने और कंपलीशन के दौरान काफी
दिक्कत होती है। आवेदन करने के साथ फाइल रिजेक्ट कर दी जाती है।
यहां बैठे अधिकारी कहते हैं कि मुख्यालय
में मेल भेजनी होगी। वहां कभी दो महीने तो कभी तीन महीने तक भी समाधान नहीं होता।
हजारों फाइल इसी
वजह से लंबित रहती हैं। कई बार तो परेशान होकर लोग पंचकूला के चक्कर लगाते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि पहले
सिस्टम दुरुस्त होना चाहिए इसके बाद ही कदम बढ़ाना ठीक रहेगा।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ये खामियां
जल्द ठीक कर दी जाएंगी।