शास्त्रीनगर में सात घंटे बिजली गुल

गाजियाबाद, 03 अगस्त शास्त्रीनगर स्थित विद्युत उपखंड के फीडर में खराबी आने से बीती रात शास्त्रीनगर के अलावा आसपास के हरसांव, चिरंजीव विहार, बम्हैटा समेत आधा दर्जन कॉलोनियों में छह से सात घंटे के बिजली गुल रही।

शास्त्रीनगर में सात घंटे बिजली गुल

गाजियाबाद, 03 अगस्त  शास्त्रीनगर स्थित विद्युत उपखंड के फीडर में खराबी आने से बीती
रात शास्त्रीनगर के अलावा आसपास के हरसांव, चिरंजीव विहार, बम्हैटा समेत आधा दर्जन कॉलोनियों में


छह से सात घंटे के बिजली गुल रही। गर्मी और उमस में बिजली कटने के कारण लोगों को परेशानी का
सामना करना पड़ा।


शास्त्रीनगर निवासी अनिल शर्मा, मनमोहन गुप्ता, राजीव कुमार और अन्य लोगों ने बताया कि बीती
रात दस बजे से लेकर सुबह चार बजे तक बिजली गुल रही। गर्मी में बिजली न मिलने के कारण लोगों


को परेशानी का सामना करना पड़़ा। बिना बिजली एसी व कूलर के काम न करने के चलते लोगों की नींद
भी पूरी नहीं हो सकी। विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि बीती एक फीडर में तकनीकी


खराबी आ गई थी, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि, दूसरी लाइन से जोड़कर रोस्टर
में संबंधित क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। हालांकि, बीच-बीच में कई बार कट भी लगते


रहे। शास्त्रीनगर उपखंड के एसडीओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि फीडर संबंधी खराबी के चलते


विद्युत कटौती करनी पड़ी। किसी भी क्षेत्र में लगातार कटौती नहीं हुई। खराबी को दुरुस्त करके आपूर्ति
को बहाल करवा दिया गया है।


क्रॉसिंग रिपब्लिक में भी कटौती हुई
क्रॉसिंग रिपब्लिक में इन दिनों विद्युत निगम द्वारा सोसाइटी की भार क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जा


रहा है। इसकी वजह से दोपहर 12 से तीन बजे के बीच विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। काम पूरा हो


जाने के बाद विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया। राठी उपखंड के एसडीओ अरशद अली का कहना
है कि एक दिन और काम चलने के कारण शुक्रवार को भी कुछ घंटे की कटौती की जाएगी।