शाहजहांपुर में ग्रंथ जलाये जाने के बाद उपद्रव और नारेबाजी में दो गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उप्र), 08 नवंबर शाहजहांपुर की एक मस्जिद में कथित रूप से पवित्र कुरान जलाने की घटना के बाद एक समुदाय के लोगों द्वारा उपद्रव,

शाहजहांपुर में ग्रंथ जलाये जाने के बाद उपद्रव और नारेबाजी में दो गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उप्र), 08 नवंबर । शाहजहांपुर की एक मस्जिद में कथित रूप से पवित्र कुरान
जलाने की घटना के बाद एक समुदाय के लोगों द्वारा उपद्रव, तोड़फोड़ और आगजनी किये जाने


तथा ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाये जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि दो नवंबर को कोतवाली क्षेत्र
की एक मस्जिद में रखे कुरान को किसी ने जला दिया था और यह सूचना पर जब पुलिस पहुंची तब


एक समुदाय के लोगों ने उपद्रव शुरू कर दिया। उन्‍होंने बताया कि इस दौरान ‘गुस्ताख ए कुरान की
यह सजा, सर तन से जुदा सर तन से जुदा’ के नारे लगाए जाने लगे।


एएसपी ने बताया कि इसके बाद उपद्रवियों ने सड़क जाम कर दिया, जिसके चलते अफरा-तफरी मच
गई और लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी तथा घरों को बंद कर लिया। उनके अनुसार भयभीत


होकर लोग भाग गए एवं इस दौरान उपद्रवियों ने होर्डिंग में आग लगा दी। कुमार के मुताबिक घटना


के बाद मस्जिद में कुरान जलाने वाले आरोपी की सीसीटीवी फुटेज से पहचान करके ताज मोहम्मद
नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था।


उन्‍होंने बताया कि उपद्रव के मामले में 18 लोगों को नामजद करते हुए एवं 300 अज्ञात लोगों पर


गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया जिनमें से आरोपी सिकंदर तथा कीचड़ को गिरफ्तार कर
विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने घटना के बाद बताया था कि बेरी चौकी प्रभारी प्रांजल सिंह


यादव की ओर से शनिवार को सिकंदर,परवेज, इरशाद, कीचड़, दानिश, समेत 18 लोगों को नामजद
करते एवं 300 अज्ञात उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी।


आनंद ने बताया कि कुरान में आग लगाये जाने की घटना के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के
वीडियो को खंगाला गया तो अगले ही दिन आरोपी ताज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया था।


बाद में सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो सार्वजनिक हुआ, जिसमें कुरान में आग लगाने
वाला आरोपी ताज मोहम्मद यह कहते सुना जा रहा है कि ‘हम खाली घूमते हैं, इसलिए दिमाग


पागल हो गया। घरवालों से कहा कि हमारी शादी करा दो परंतु घर वालों ने शादी नहीं कराई।’
कुरान में आग लगाने पर आरोपी वीडियो में यह कहता हुआ नजर आता है कि ‘आग हमने नहीं


लगाई, न हम गए थे, हमारे अंदर से एक आत्मा निकल कर गई थी और आग उसने ही लगाई है।’