शेयर बाजारों में तेजी से निवेशकों की पूंजी 2.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
नई दिल्ली, 08 मार्च । शेयर बाजारों में चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया।
नई दिल्ली, 08 मार्च । शेयर बाजारों में चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को
थम गया। इससे निवेशकों की पूंजी 2.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 581.34 अंक या 1.10 प्रतिशत की बढ़त
के साथ 53,424.09 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजारों में सुधार से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,51,663.79 करोड़ रुपये बढ़कर
2,43,62,494.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।