सट्टेबाजी के अड्डे पर छापेमारी में 30 पकड़े
नई दिल्ली, 18 मार्च संगम विहार इलाके में स्थित एक मकान में चल रहे सट्टेबाजी के अड्डे पर पुलिस ने गुरुवार देर रात छापेमारी कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया।
नई दिल्ली, 18 मार्च संगम विहार इलाके में स्थित एक मकान में चल रहे सट्टेबाजी के
अड्डे पर पुलिस ने गुरुवार देर रात छापेमारी कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से
21700 रुपये, ताश के पत्ते, दो वायरलेस सेट और अन्य सामान बरामद हुआ। मकान में एंट्री फीस
लेकर प्रवेश दिया जा रहा था।
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि गुरुवार रात जिले की स्पेशल स्टाफ
टीम ने एक मकान में छापेमारी कर सट्टा लगा रहे आरोपियों को दबोच लिया। लोग ताश के पत्तों से
सट्टा लगा रहे थे। टीम ने एक-एक कर सभी को दबोच लिया। आरोपी रजनीश ने बताया कि अड्डे
पर जानकार लोगों को ही एंट्री दी जाती थी। उसके एक लिए एंट्री फीस देनी होती थी। एक लड़का
गेट के बाहर वायरलेस सेट लेकर खड़ा होता था। दूसरा अंदर मौजूद रहता था। पुलिस की रेड से पहले
नीचे वाला खबर दे देता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।