सरस मेले की बालीवुड नाइट्स में शीतल और यमन के सुरों से सजी सांस्कृतिक संध्या

गुरुग्राम, 16 अप्रैल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे सरस मेले में शुक्रवार को बालीवुड के मधुर संगीत से सजी शाम का भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।

सरस मेले की बालीवुड नाइट्स में शीतल और यमन के सुरों से सजी सांस्कृतिक संध्या

गुरुग्राम, 16 अप्रैल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे सरस मेले में शुक्रवार
को बालीवुड के मधुर संगीत से सजी शाम का भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।

हरियाणा की
प्रसिद्ध गायिका शीतल चहल ने जैसे ही सांस्कृतिक संध्या का आगाज ;सत्यम शिवम सुंदरम; गीत से किया तो
लोग एकाएक सांस्कृतिक संध्या के पंडाल में खिचे चले आए और देखते ही देखते पूरा पंडाल दर्शकों से भर गया।


दिल और दिमाग को शांति व सुकून देने वाली शीतल की आवाज से लोग इस कदर प्रभावित हुए कि शीतल की
गायकी के बाद भी लोग उनके गाने गुनगुनाते नजर आए। सांस्कृतिक संध्या में शीतल ने

;आओ हुजूर तुमको
सितारों में ले चलूं;,;जब चली ठंडी हवा;गैरों पर करम अपनों पर सितम गानों की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित
दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार जब शीतल ने;ए दिल जरा बता दे गीत गाया;

तो दर्शकों की
जोरदार तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा।

सांस्कृतिक संध्या में शीतल ने जब ;ए मेरे वतन के लोगों गीत गाया तो
पूरा वातावरण देश भक्ति के रंग से सराबोर हो गया

और दर्शकों की आंखों से आंसू छलक पड़े। हरियाणा के जींद
जिले से संबंध रखने वाली एमएससी केमिस्ट्री कर चुकी शीतल चहल ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाने का
शौक था।

शीतल ने गायकी में कई राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड जीते हैं।