स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस
गाजियाबाद, 14 नवंबर (। टीएचए में सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, मेला का आयोजन किया गया।
गाजियाबाद, 14 नवंबर टीएचए में सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्कूलों में
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने
उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। वहीं, सामाजिक संस्था में बच्चों ने केक काटकर बाल दिवस मनाया।
बच्चों को उपहार भी दिया गया।
टीएचए के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, डीपीएसजी वसुंधरा, सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या बाल भवन,
जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, सामाजिक संस्था अमृत वर्षा सहित अन्य स्कूलों में बाल दिवस हर्षोल्लास
के साथ मनाया गया। वसुंधरा सेक्टर-दो स्थित एलनहाउस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर
पर विद्यालय प्रांगण में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन विद्यालय के
शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। इसके बाद गीत-संगीत, नाटक और कविता वाचन किया
गया।। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिसमें
मैत्री क्रिकेट मैच, रस्सा कसी शामिल रहा। प्रधानाचार्या शालिनी सिंह ने छात्रों को बाल दिवस की
बधाई दी। साहिबाबाद स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया
गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। प्रधानाचार्या शीतल सिंघल ने जवाहर
लाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्र- छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता,
खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इंदिरापुरम
स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया। वसुंधरा सेक्टर-छह
स्थित अमृत वर्षा समाजिक संस्था में बच्चों ने केक काटकर बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर
बच्चों को 100 मीटर, 200 मीटर, मेंढक रेस, लेमन रेस खेल में प्रतिभाग किया। खेल प्रतियोगिता
में बच्चों के हौसले को देखकर लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। संस्था के
अध्यक्ष रवि त्रिपाठी ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया। इसके साथ ही पंडित जवाहर लाल
नेहरू के बारे में बताया गया। इस अवसर पर रिया, तइबा, किरण, हसन, मिथून, सुनीता, सहबाज,
सपना, बालेश्वर तिवारी, भूपेंद्र नाथ, हिमानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।