हिंसाग्रस्त मणिपुर से अब तक 130 छात्रों को वापस लाई उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ, 11 मई ( उत्तर प्रदेश सरकार हिंसा प्रभावित मणिपुर से बृहस्पतिवार तक राज्य के 130 छात्रों को वापस ला चुकी है।
लखनऊ, 11 मई । उत्तर प्रदेश सरकार हिंसा प्रभावित मणिपुर से बृहस्पतिवार तक राज्य
के 130 छात्रों को वापस ला चुकी है।
राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बृहस्पतिवार को और 32 छात्रों को घर वापस लाया
गया, वहीं शुक्रवार को 12 छात्रों को वापस लाने की योजना है।
इससे पहले मंगलवार और बुधवार
को राज्य सरकार विशेष अभियान चलाकर 98 छात्रों को वापस लायी थी।
इन सभी छात्रों को अलग-अलग रास्तों से दिल्ली लाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को सभी 32 छात्र
सीधे लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचे। ये छात्र मणिपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे थे और
मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से
वापस उत्तर प्रदेश लाया गया है।
राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने कहा, “मणिपुर से अधिकांश छात्रों को पहले ही निकाल लिया
गया है। शुक्रवार को 12 और छात्रों को वापस लाने के बाद अब केवल 16 बच्चे बचेंगे, जिनमें से
पांच ने वापस आने से मना कर दिया है, जबकि 11 छात्र-छात्राएं खुद ही वापस आ रहे हैं।’
राहत आयुक्त ने कहा, “हमारी प्राथमिकता मणिपुर में पढ़ रहे उत्तर प्रदेश के छात्रों को जल्द से जल्द
सुरक्षित वापस लाना है।
इससे पहले हमें 136 छात्रों के मणिपुर में होने की जानकारी मिली थी,
जिसके बाद उन्हें वापस लाने का अभियान चलाया गया था। इसके बाद 22 और छात्रों के बारे में
जानकारी मिली। अब उन्हें भी वापस लाने के लिए टीम कार्रवाई कर रही है।”
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार छात्रों को सड़क मार्ग से सुरक्षित उनके घर भेज रही है। मणिपुर से आने
वाले सभी छात्रों की उचित देखभाल की जा रही है।’
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, मणिपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों में से 52 आईआईटी
मणिपुर में, 47 एनआईटी इंफाल में, 30 स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में, दो मेडिकल कॉलेज में और तीन
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं।
राहत आयुक्त के अनुसार, राज्य सरकार ने चौबीसों घंटे चलने वाली हेल्पलाइन ‘1070’ स्थापित की
है और जिन छात्रों के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है,
उन्हें वापस लाने में मणिपुर सरकार उत्तर
प्रदेश सरकार के साथ पूरा सहयोग कर रही है।