पंचशील ग्रीन 1 में बिल्डर ने रुकवाया मंदिर निर्माण कार्य!

ग्रेटर नोएडा नोएडा, 26 नवंबर ( खबर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से है। जहां पर पंचशील ग्रीन 1 में रहने वाले लोगों द्वारा एक मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है,

पंचशील ग्रीन 1 में बिल्डर ने रुकवाया मंदिर निर्माण कार्य!

ग्रेटर नोएडा नोएडा, 26 नवंबर ( खबर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से है। जहां पर पंचशील
ग्रीन 1 में रहने वाले लोगों द्वारा एक मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन आरोप है कि


सोसायटी के बिल्डर ने मंदिर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। बिल्डर की इस कार्रवाई से
क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।


ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन सोसाइटी में शनिवार को मंदिर निर्माण के लिए पूजा अर्चना
निवासी एकजुट होकर कर रहे थे। परिसर में मंदिर न होने की वजह से काफी लंबे समय से मंदिर


निर्माण के लिए मांग की जा रही थी। शनिवार को लोग मंदिर के निर्माण के लिए पूजा कर रहे थे।


आरोप है कि बिल्डर के द्वारा पुलिस बुलाकर पूजा को रोकने व मंदिर न बनाने का दबाब बनाया जा
रहा है। बिल्डर इस एरिया में पार्किंग बता रहा है, जबकि ये ग्रीन एरिया है।


सोसाइटी के निवासी मयंक प्रताप सिंह व एओए अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि परिसर में
करीब 1000 से अधिक परिवार रह रहे हैं सोसाइटी में निवासियों के पूजा अर्चना के लिए मंदिर के


निर्माण को लेकर पिछले 2 से 3 साल से बिल्डर से लगातार बात की जा रही थी। इस मामले पर
कई बार मीटिंग हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला था। पूजा अर्चना के लिए 200 से 300 मीटर दूर


दूसरी सोसाइटी के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोग जानते को मजबूर थे। उन्होंने बताया कि


शनिवार को ऐसे में सभी लोगों की सहमति के साथ एफ टावर के 200 मीटर दूर एरिया में एक
खाली स्थान पर मंदिर के निर्माण के लिए सुबह महिलाएं व पुरुष पूजा कर रहे थे।