हॉस्टल में मांसाहारी भोजन कोई समस्या नहीं है : एबीवीपी
नई दिल्ली, 11 अप्रैल । जेएनयू में रविवार रात हुई घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जेएनयू मुख्य द्वार के बाहर एक प्रेसवार्ता की।
नई दिल्ली, 11 अप्रैल जेएनयू में रविवार रात हुई घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने
जेएनयू मुख्य द्वार के बाहर एक प्रेसवार्ता की। संगठन ने वामपंथी छात्र संगठनों के ऊपर रामनवमी पूजा में विघ्न
डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे मांसाहारी भोजन की बात कहकर मुद्दे से भटकाव के हथकंडे अपना रहे हैं।
एबीवीपी की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि मांसाहारी भोजन से कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने
कहा कि सात दिन पहले कावेरी छात्रावास मेस समिति की आम सभा की बैठक
(जीबीएम) में सर्वसम्मति से निर्णय
लिया गया था कि रामनवमी के अवसर पर रविवार को छात्रावास के मेस में कोई भी मांसाहारी भोजन नहीं बनाया
जाएगा। हॉस्टल के मुस्लिम छात्र भी इस फैसले से सहमत थे।