कांवड़ियों के सुरक्षित आगमन के लिए रूट डायवर्जन लागू

नोएडा, 16 जुलाई (। शहर में कांवड़ियों के सुरक्षित आगमन के मद्देनजर शनिवार को यातायात पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया।

कांवड़ियों के सुरक्षित आगमन के लिए रूट डायवर्जन लागू

नोएडा, 16 जुलाई ( शहर में कांवड़ियों के सुरक्षित आगमन के मद्देनजर शनिवार को यातायात पुलिस
की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया।

हालांकि कांवड़ियों की संख्या न के बराबर होने से हल्के वाहन
चालक रूट डायवर्जन वाले प्लान के बजाय पहले की तरह अपने गंतव्य की ओर गए।


डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि कांवड़ियों के सुरक्षित आवागमन के लिए गाजियाबाद होकर
बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद आदि स्थानों तक जाने वाले भारी एवं हल्के मालवाहक वाहनों के लिए शनिवार से 27


जुलाई तक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहनों
को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।


दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर होकर नोएडा से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के
वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जाना पड़ेगा।


चिल्ला रेड लाइट होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-
वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जाना पडे़गा। एमपी-एक मार्ग पर बने


एलिवेटेड से होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी एवं हल्के वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा
एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे का प्रयोग करके जाना पड़ेगा। माडल टाउन छिजारसी, ताज हाईवे से


होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहनों को वापस कर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से गंतव्य
की ओर जाना होगा। चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित


रहा। पहले दिन कांवड़ियों की संख्या कम रहने से ट्रैफिक का दबाव कम रहा। सभी प्वाइंट पर यातायात
पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह व संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था)


लव कुमार ने भी गाजियाबाद से नोएडा की ओर आने वाले कांवड़ियों के रूट का निरीक्षण किया है। खराब सड़क व
अन्य चीजों की मरम्मत और व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है।


डीएससी रोड डायवर्जन में लगेगा समय : दादरी छलेरा-सूरजपुर (डीएससी) रोड पर भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण
के चलते सेक्टर-48-107 चौराहा पर एलिवेटेड रोड के लिए गार्डर रखा जाना है। चौराहे को पूरी तरह वाहनों के लिए


बंद किया जाना है। ऐस में यातायात पुलिस की ओर से मार्ग पर डायवर्जन किया जाना है। यातायात पुलिस का
कहना है कि मार्ग पर कुछ दिन ही डायवर्जन लागू होगा।

ऐसा कांवड़ यात्रा और निर्माण कार्य को देखते हुए किया
गया है।


हूटर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई : सेक्टर-105 पर अनधिकृत व नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
की गई। अभियान चलाकर हूटर,

सायरन, प्रेशर हार्न एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के
खिलाफ कार्रवाई की गई।