गुजरात : राजकोट में मुहर्रम के जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत
राजकोट, 29 जुलाई गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार दोपहर को मुहर्रम के जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
राजकोट, 29 जुलाई गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार दोपहर को मुहर्रम के जुलूस के
दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना धोराजी शहर के रसुल पारा इलाके में उस समय हुई जब जुलूस में
शामिल लोगों द्वारा ले जाया जा रहा ;ताजिया; 22 किलोवाट क्षमता के ओवरहेड तार की चपेट में आ
गया।
स्थानीय पुलिस थाना के निरीक्षक अनिरुद्धसिंह गोहिल ने कहा कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई
और 22 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जुनैद मजोठी (22) और साजिद समा
(20) के तौर पर की गई है।
पैगंबर मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत का मातम मुहर्रम के महीने में मनाया जाता है और
इसी दौरान ;ताजिया; निकाली जाती है। ;ताजिया; इमाम हुसैन की मजार की प्रतिकृति होता है।