नकली सी.बी.आई के अधिकारियों को धामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
धामपुर : सी.बी.आई. अधिकारी बताकर धामपुर स्थित न्यू धामपुर सिटी में जिला सहकारी बैंक के मैनेजर नीरज शर्मा के घर रेट मारने पहुंची टीम ने बैंक मैनेजर नीरज शर्मा से उनके खिलाफ सीबीआई वारंट की बात कहते हुए
धामपुर : सी.बी.आई. अधिकारी बताकर धामपुर स्थित न्यू धामपुर सिटी में जिला सहकारी बैंक के मैनेजर नीरज शर्मा के घर रेट मारने पहुंची टीम ने बैंक मैनेजर नीरज शर्मा से उनके खिलाफ सीबीआई वारंट की
बात कहते हुए मकान कि तलाशी सहित जरूरी दस्तावेज एवम् कारोबार संबंधित लेखा जोखा दिखाने को कहा।अचानक सीबीआई अधिकारियो के द्वारा डाली गई
रेट पर बैंक मैनेजर नीरज शर्मा ने स्थानीय पुलिस का सहयोग कहे जाने की बात कही।वहीं चारो व्यक्तियों द्वारा बैंक मैनेजर से हाथा पाई एवम् मोबाइल छीनने के प्रयास के चलते अचानक घर पर आए दो मजदूरों
की मदद से दो फर्जी सीबीआई अधिकारी को पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल हुए।अचानक हुई इस घटना की खबर पूरे शहर में फैल गई। पीड़ित की रिपोर्ट पर धामपुर कोतवाली में संबंधित धाराओं में
मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया।इस संदर्भ में क्षेत्रा अधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए कहा कि आज धामपुर स्योहारा रोड स्थित न्यू कॉलोनी में रहने वाले नीरज शर्मा बैंक मैनेजर के घर
पर चार लोग सीबीआई अधिकारी बनकर आए और बताया कि आप के खिलाफ सीबीआई वारंट है और घर की तलाशी लेनी है।मैनेजर नीरज शर्मा ने कहा कि आप स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर आओ तब मैं घर
की तलाशी दूंगा। स्थानीय पुलिस के नाम पर और पूछताछ करने पर जब मोहल्ले वाले इकट्ठे हो गए तो वह लोग घबरा गए जिसमें दो को पकड़ लिया और दो भागने में कामयाब हो गए। पकड़ कर धामपुर पुलिस को
सौंप दिया गया पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है।वहीं कोतवाली प्रभारी माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हर्ष कश्यप पुत्र लीला निवासी अंबाला हरियाणा एवम् दूसरा तुषार कश्यप
निवासी नील कमल टाकीज बिजनौर के है।भागने वाले अभियुक्तों के नाम अनुज एवम् आकाश है।
आरोपियों ने बताया कि पूरे प्लान का सरगना धामपुर निवासी ग्राम दित्तनपुर पवन पुत्र चंद्रपाल है।उन्होंने
बताया कि हर पहलुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।शीघ्र ही सभी वंचित अभियुक्त जेल की सलाखों के पीछे होंगे।