पठान फ़िल्म का पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध करेगा विश्व हिंदू महासंघ
ग्रेटर नोएडा। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री राव नीरज भाटी जी ने बताया कि फ़िल्में समाज को दिशा देने के लिए होती है हाल ही में आयी फ़िल्म पठान जिसमें अभिनेता शारुख़ ख़ान , अभिनेत्री दीपिका पादुकोन का एक वीडियो सामने आया है
ग्रेटर नोएडा। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री राव नीरज भाटी जी ने बताया कि फ़िल्में समाज को दिशा देने के लिए होती है हाल ही में आयी फ़िल्म पठान जिसमें अभिनेता शारुख़ ख़ान
, अभिनेत्री दीपिका पादुकोन का एक वीडियो सामने आया है समाज में वैमनस्य फैलाने का कार्य एक सोची समझी साज़िश के तहत किया जा रहा है
केसरिया रंग (भगवा) जो की हमारी आस्था का प्रतीक है उसकी खिली उड़ाने का कार्य किया भी इस फ़िल्म में किया जा रहा है
व नारी अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे समस्त विश्व हिंदू महासंघ में भी बहुत रोष है
फ़िल्म निर्मताओं को हिंदू संस्कृतियों का भी ध्यान रखना होना व हिंदू देवीवेवताओ का सम्मान व हिंदुत्व की
भावना को ध्यान में रखना होगा अन्यथा ऐसे फ़िल्मो का विरोध ( बहिष्कार ) विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा किया जाता है तथा भविष्य में भी ऐसे फ़िल्मो का बहिष्कार संगठन के द्वारा किया जाता रहेगा ।