मोदी सरकार बेरोजगारी और महंगाई रोकने की बजाय लोगों का ध्यान भटका रही है : जिन्दल
नई दिल्ली, 29 जुलाई । कांग्रेस नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिन्दल ने देश व दिल्ली में अर्थव्यवस्था की बिगडती स्थिति, लगातार बढती महंगाई और बढती बेरोजगारी पर कहा कि आज जिस तरह से सरकार ने खाने पीने की रोजमर्रा इस्तेमाल की वस्तुओं दूध, दही, तेल, घी, आटा, दाल, चावल और अनेक चीजों पर जीएसटी लगाकर उनको महंगा कर दिया है,
नई दिल्ली, 29 जुलाई कांग्रेस नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिन्दल ने देश व दिल्ली में
अर्थव्यवस्था की बिगडती स्थिति, लगातार बढती महंगाई और बढती बेरोजगारी पर कहा कि आज जिस तरह से
सरकार ने खाने पीने की रोजमर्रा इस्तेमाल की वस्तुओं दूध, दही, तेल, घी, आटा, दाल, चावल और अनेक चीजों
पर जीएसटी लगाकर उनको महंगा कर दिया है, जिससे निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों का मासिक खर्च बहुत
बढ गया है। उसकी आमदनी में कोई वृद्धि नही हुई है, उसका घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। देश में
लगातार बढती बेरोजगारी के साथ बढती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड दी है। मोदी सरकार बेरोजगारी और
महंगाई पर रोक लगाने की जगह विपक्ष को रोकने का काम कर रही है और लोगों का ध्यान बेरोजगारी और
महंगाई से भटका रही है। इसके अलावा इन दिनों फलों और सब्जियों की कीमतें दिनोंदिन बढती जा रही है और
आसमान छू रही है। आम आदमी की थाली से फल और सब्जी गायब हो रही है। देश में बढ़ रही महंगाई गरीब
निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए समस्या पैदा कर रही है। श्री जिन्दल ने आगे बताया कि कुछ टीवी
चैनल अपना काम पक्षपाती तरीके से कर रहे है वह जनता से जुडे मुद्दों जैसे बढती महंगाई और बढती बेरोजगारी
से लोगों का ध्यान भटकाकर दूसरी तरफ ले जा रहे है उस पर आम जनता को जागरुक व सतर्क रहना होगा
जिससे समाज में आपसी सौहार्द, अमन-चैन व भाईचारा बना रहे।