मोबाइल टॉवर को लेकर प्राधिकरण व भाजपा आमने-सामने

नोएडा, 12 मार्च (। हजारों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के लिए सेक्टर-12 के एन.ब्लॉक पार्क में खड़ा किया गया

मोबाइल टॉवर को लेकर प्राधिकरण व भाजपा आमने-सामने

नोएडा, 12 मार्च (। हजारों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के लिए सेक्टर-12 के
एन.ब्लॉक पार्क में खड़ा किया गया मोबाइल टावर अब आम नागरिकों के अलावा भाजपा की प्रतिष्ठा


का सवाल बन गया है। इसको लेकर अब नोएडा प्राधिकरण मोबाइल टावर के ठेकेदार के खिलाफ
स्थानीय नागरिकों तथा भाजपा के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है।

भाजपा के सरस्वती शिशु मंडल के अध्यक्ष तथा फोनरवा के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि
प्राधिकरण ने हजारों लोगों के स्वास्थ्य की परवाह किए बिना रिहायशी इलाके में 100 फुट ऊंचे


मोबाइल टावर बनाने की अनुमति दे दी। ठेकेदार तथा स्थानीय पुलिस विरोध करने वाले स्थानीय
लोगों के खिलाफ नोटिस देकर व उनको धमकाकर जबरन यहां मोबाइल टावर चालू करने पर तुला


हुआ है। स्थानीय लोग शुरू से ही इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध करने पर पुलिस ने एक दर्जन
महिलाओं समेत 22 लोगों को नोटिस भी भेज दिए। लोगों की शिकायत पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष


तथा भाजपा युवा मोर्चा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर कल मोबाइल टावर का
विरोध किया।


स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार के ही लोगों ने मोबाइल टावर के आसपास लगी लोहे की
जाली तोड़ दी तथा बिजली का कनेक्शन काट दिया। अब ठेकेदार स्थानीय लोगों पर ही तोडफ़ोड़ का


फर्जी आरोप लगा रहा है। ठेकेदार के इस खेल में स्थानीय पुलिस पूरी तरीके से उसका समर्थन कर
रही है।


अशोक मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी स्थानीय सांसद डा. महेश शर्मा व नोएडा


के विधायक पंकज सिंह को दे दी है। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करके नोएडा
प्राधिकरण व ठेकेदार यहां मोबाइल टावर चालू करने पर तुला हुआ है।

जिसका स्थानीय लोग लगातार
विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद भी नोएडा प्राधिकरण के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। उन्होंने


कहा कि भाजपा यहां लोगों के जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले मोबाइल टॉवर को चालू नहीं होने देगा।
वे इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी करेंगे।