हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस

इस अवसर पर प्रातः 8:00 बजे पंडित सतीश चंद शर्मा द्वारा यज्ञ किया गया । जिसके यजमान सचिन शर्मा उनकी पत्नी अवनी शर्मा रहे । इसके उपरांत श्री विश्वकर्मा जी की संगीतमय कथा व छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए ।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस

किरतपुर : श्री विश्वकर्मा शिव मंदिर में श्री विश्वकर्मा पुजा दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


  इस अवसर पर  प्रातः 8:00 बजे पंडित सतीश चंद शर्मा द्वारा यज्ञ किया गया । जिसके यजमान सचिन शर्मा उनकी पत्नी अवनी शर्मा रहे ।

इसके उपरांत श्री विश्वकर्मा जी की संगीतमय कथा व छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए ।
  व कृष्ण सुदामा जी की झांकी भी प्रस्तुत की गई  ।


जिसमें मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री बृजेश जी रहे उन्होंने श्री विश्वकर्मा जी के जीवन के ऊपर प्रकाश डालते हुए

बताया कि सर्वप्रथम भगवान श्री विश्वकर्मा जी ने ब्रह्मलोक, विष्णु लोक, शिव लोक इसके पश्चात इंद्र के लिए अमरावती की रचना की तथा अपने पुत्रों से कहकर सभी देवी देवताओं के लिए उनके पद की  मर्यादा के

अनुसार  आवास तथा अस्त्र शस्त्र  का निर्माण किया गया ।

भगवान भोलेनाथ जी का त्रिशूल का निर्माण और रावण की सोने की लंका भी श्री विश्वकर्मा जी के ही द्वारा बनाई गई थी

और भी बहुत  सी बाते अन्य वक्ताओं ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी से सम्बंधित कार्यकृम में बताई गई ।
कार्यक्रम का संचालन रामपाल सिंह जी ने किया ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवदत्त शर्मा जी द्वारा की गई ।


 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अनिल शर्मा ब्लाक प्रमुख अंकित चौधरी मास्टर अशोक शर्मा जी रहे
कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी को सम्मानित किया है ।


      इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विपिन विश्वकर्मा, अशोक धीमान, सुनील धीमान, महावीर दत्त शर्मा, नेमीशरण शर्मा, सचिन धीमान, दिनेश चँद्र शर्मा, डा हेमेन्द्र, सोमदत्त शर्मा , सुनील धीमान, योगेंद्र विश्वकर्मा

अमन, रमेशचंद्र शर्मा, डा. वरुण दिनेश महेश्वरी अमित शर्मा, गौरव धीमान, आचार्य राकेश जी व महावीर आदि मौजूद रहे।