1 हजार रुपए के झगड़े में कर दी प्रेमिका की हत्या
गाजियाबाद, वेवसिटी थानाक्षेत्र में लिव.इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने महज 1 हजार रुपए को लेकर हुए झगड़े में प्रेमिका की हत्या कर दी
गाजियाबाद, वेवसिटी थानाक्षेत्र में लिव.इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने
महज 1 हजार रुपए को लेकर हुए झगड़े में प्रेमिका की हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का
रूप देने का प्रयास किया। सूचना बाद पहुंची पुलिस को युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने दरवाजे
के कुंडे से फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए
भेजा तो हत्या का राज खुलकर सामने आया।
जिसके बाद पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर पर केस
दर्ज कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि मेरठ के मवाना थानाक्षेत्र स्थित ग्राम नंगला निवासी गुड्डी (45) वेवसिटी
थाने की दूधिया पीपल चौकी क्षेत्र में आनंद शर्मा नामक युवक के साथ लिव.इन रिलेशनशिप में रहती
थी। दोनों जितेन्द्र यादव के मकान में किराए पर रहते थे। गुड्डी अपने दो पतियों को छोड़ चुकी थी।
दूसरे पति से उसके तीन बच्चे हैं, जो गुड्डी के साथ जितेन्द्र के ही मकान में अलग कमरे में रहते
हैं। पुलिस की मानें तो साबुन फैक्ट्री में काम करने के दौरान गुड्डी की मुलाकात मुजफ्फरनगर के
सिखेड़ा थानाक्षेत्र के ग्राम बेहसा-अस्सा निवासी आनंद शर्मा से हुई थी। आनंद शर्मा अविवाहित है।
जिसके चलते वह दोनों बीते दिसम्बर माह से लिव.इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
शराब पीने की आदी थी गुड्डी, मायके जाने को मांगे थे पैसे
पुलिस का कहना है कि गुड्डी और आनंद शर्मा दोनों ही शराब पीने के आदी थे। गुड्ड्ी जहां अंग्रेजी
शराब पीती थी। वहीं, आंनद शर्मा देशी शराब पीने का शौकीन है। 18 मई की रात को शराब पीने के
दौरान दोनों का कमरे पर झगड़ा हुआ था। जांच में सामने आया है कि गुड्डी अपने मायके जाने के
लिए आनंद से पांच हजार रुपए मांग रही थी। उसवक्त आनंद के पास दो हजार रुपए ही थे। जिनमें
से उसने एक हजार रुपए गुड्डी को दे भी दिए थे। बाकी पैसे उसने सैलरी मिलने पर देने का भरोसा
दिया था, लेकिन गुड्डी आनंद के पास रखे एक हजार रुपए भी लेने की जिद पर अड़ गई और दोनों
के बीच नशे में झगड़ा हो गया।
गुड्डी ने किया फंदा लगाने का नाटक तो आनंद ने मुंह दबाकर मार डाला
पुलिस का कहना है कि झगड़े के दौरान गुड्डी ने दरवाजे के कुंडे से फंदे पर लटक कर जान देने का
नाटक किया तो आनंद शर्मा ने कपड़े से उसका मुंह दबाकर उसकी सांसे रोक दी और हत्या को
आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि देर रात करीब 1 बजे महिला
द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो
गुड्डी कमरे में फर्श पर पड़ी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आनंद शर्मा से पूछताछ की
गई तो उसने गुड्डी द्वारा आत्महत्या किए जाने की कहानी सुना दी।
पीएम रिपोर्ट में हुई हत्या की पुष्टि, पुलिस ने खुद दर्ज किया केस
डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुड्डी की हत्या होने की पुष्टि हुई है।
पीएम रिपोर्ट में कहा गया है कि गुड्डी की हत्या मुंह दबाकर की गई। जिससे उसका दम घुट गया
और उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चौकी इंचार्ज दूधिया पीपल की
तहरीर पर आनंद शर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस
का कहना है कि घटना की सूचना पाकर गुड्डी का दूसरा पति मवाना, मेरठ निवासी पूरन भी मौके
पर पहुंच गया था। आनंद ने पुलिस से बचने के लिए उसे पैसों का लालच देकर फैसला कर लिया
था।