अमरनाथ यात्रा के दौरान अभी तक 24 श्रद्धालुओं की मौत
श्रीनगर, 15 जुलाई ( एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान अभी तक 24 श्रद्धालुओं की विभिन्न कारणों से मौत हुई है। पिछले 36 घंटों में पांच श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
श्रीनगर, 15 जुलाई ( एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान अभी तक 24
श्रद्धालुओं की विभिन्न कारणों से मौत हुई है। पिछले 36 घंटों में पांच श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक इनमें से अधिकतर मौतें अधिक ऊंचाई पर होने के कारण ऑक्सीजन की कमी
के चलते दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
पांच मौतों में से चार पहलगाम मार्ग पर और एक की मौत बालटाल मार्ग पर हुई। जान गंवाने वालों में
आईटीबीपी का एक अधिकारी भी शामिल है,
जिसकी यात्रा ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। जान गंवाने
वाले श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के निवासी थे।
एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त को संपन्न होगी।