अलवर में नकली दूध के अवैध कारोबार का खुलासा
जयपुर, 11 मई राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अलवर डेयरी विभाग,
जयपुर, 11 मई राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को
अलवर डेयरी विभाग, चिकित्सा विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक मकान में नकली
दूध बनाने के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है।
अलवर डेयरी के अध्यक्ष विश्राम गुर्जर ने बताया कि गादोज गांव में डेयरी, मेडिकल और पुलिस दल
को शेखर यादव के मकान से 12 टीन रिफाइंड तेल, चार कट्टे मिल्क पाउडर, 14 कैन दूध मिला
जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में छापे के दौरान पकड़ा गया करीब दो हजार लीटर नकली दूध
गुजरात के मेहसाणा स्थित एक कंपनी के कलेक्शन सेंटर पर भेजा जा रहा था। इसे दल ने नष्ट कर
दिया।
पुलिस दल में शामिल हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि संयुक्त दल जब घर पर पहुंचा तो
घर में दो महिलाएं मिली और उनके घर में नकली दूध बनाने में प्रयुक्त होने वाली मिक्सी, ग्राइंडर,
रिफाइंड तेल के टिन और चार लेक्टास पाउडर के कट्टे मिले, जिन्हें नष्ट कर दिया गया।