बेजुबान पिल्लों की मौत के मामले में मालिक पर मुकदमा
ग्रेटर नोएडा, 16 मार्च ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी—एक की एवेन्यू सोसाइटी में तीन पिल्लों की मौत के मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ग्रेटर नोएडा, 16 मार्च ( ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी—एक की एवेन्यू सोसाइटी में तीन
पिल्लों की मौत के मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा पिल्लों के
मालिक के खिलाफ दर्ज कराया गया है।
गौर सिटी फस्ट एवेन्यू सोसायटी में बुधवार को लोगों ने छोटे-छोटे तीन पिल्लों को एक ही स्थान पर
मरे हुए पाया।
स्थानीय लोगों का आरोप था कि पिल्लो को ऊंचाई से फेंक कर उनकी हत्या की गई
है।
इस संबंध में कावेरी राणा ने सोसाइटी निवासी शुभम चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शुभम चौहान ने एक फीमेल डॉग पाली हुई है।
उस फीमेल डॉग ने कुछ
दिनों पहले सात बच्चों को जन्म दिए थे।
शुभम चौहान अपने परिवार सहित सोसाइटी के 10वें फ्लोर
पर रहता है। फीमेल डॉग व उसके बच्चे उसने अपनी बालकनी में रखे हुए थे।
थाना प्रभारी के मुताबिक इस मामले में आरोपी शुभम चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है
कि शुभम ने पिल्लों को ऊंचाई से फेंक कर मारा है अथवा वह
हादसे का शिकार हुए हैं।
इस मामले में शुभम चौहान से भी पूछताछ की जा रही है। सोसाइटी में
तीन पिल्लों की मौत का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इन बेजुबान पिल्लों की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है, जिन्हें देखकर लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
कर रहे हैं।