मोदी राज में कृषि बजट चार गुना बढ़ा: नड्डा
जयपुर, 24 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में कृषि बजट चार गुना बढ़ा है।
जयपुर, 24 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने
शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में कृषि बजट चार गुना बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि देश के किसान के साथ लंबे समय से छल हुआ, लेकिन उनकी समस्याओं को
बारीकी से समझकर उनको सुलझाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया।
नड्डा शुक्रवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में ‘सिख किसान संगत’ को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में कृषि बजट 25000 करोड़ रुपये था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के नेतृत्व में कृषि का बजट 1.25 लाख करोड़ रुपये है जो पहले के मुकाबले चार गुना अधिक है।
नड्डा ने कहा कि 93000 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए रखे गये हैं।
उन्होंने कह कि आज ‘किसान सम्मान निधि’ से 11.78 करोड़ किसान जुड़े हैं जिनमें से 77 लाख
किसान हमारे राजस्थान से हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक 12 किस्तों में 2.20 लाख करोड़ रुपये किसान के खाते में डाले गए हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारे सिख गुरुओं ने… हमारे सिख भाइयों ने जितना काम देश और देश
की रक्षा के लिए किया है, उसे देश कदापि नहीं भुला सकता… लेकिन सिखों के साथ भाजपा को छोड़
सभी राजनीतिक दलों ने केवल राजनीति की।’’