शेयर बाजार में बड़ा उलटफेर
मुंबई, 13 जुलाई (अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में एक बार और बढ़ोतरी करने की संभावना से वैश्विक बाजार में आई तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि और तिमाही परिणाम मजबूत रहने से टीसीएस समेत तेरह कंपनियों में हुई
मुंबई, 13 जुलाई अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में एक बार और बढ़ोतरी करने की
संभावना से वैश्विक बाजार में आई तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि और
तिमाही परिणाम मजबूत रहने से टीसीएस समेत तेरह कंपनियों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज
शेयर बाजार में उछाल रहा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 164.99 अंक की तेजी लेकर 65,558.89 अंक और
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 29.45 अंक चढ़कर 19,413.75 अंक पर पहुंच गया।
हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली हुई, जिससे
मिडकैप 0.64 प्रतिशत की गिरावट लेकर 29,100.88 अंक और स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत लुढ़ककर
33,322.13 अंक पर आ गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3589 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1328 में लिवाली
जबकि 2120 में बिकवाली हुई
वहीं 141 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की कंपनियां हरे
जबकि शेष 25 लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में जून में खुदरा महंगाई घटी है। इस फेडरल रिजर्व से उम्मीद की जा
रही है कि वह इस साल ब्याज दरों में कम से कम एक बार और बढ़ोतरी कर सकता है। इससे विदेशी
बाजारों में तेजी का रुख रहा। वहीं, स्थानीय स्तर पर जून में खुदरा महंगाई दर के बढ़कर 4.81 प्रतिशत
होने के बावजूद औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर बढ़कर 5.2 प्रतिशत होने और चालू वित्त वर्ष की पहली
तिमाही टीसीएस का मुनाफा 16.8 प्रतिशत बढ़कर 11074 करोड़ रुपए होने से उसके शेयरों में ढाई
प्रतिशत की तेजी से शेयर बाजार को बल मिला।
इस दौरान बीएसई के छह समूहों में तेजी जबकि शेष 13 में गिरावट रही। वित्तीय सेवाएं 0.21, आईटी
1.75, बैंकिंग 0.21, धातु 0.49, रियल्टी 1.04 और टेक समूह के शेयरों 1.45 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18, जर्मनी का डैक्स 0.40,
जापान का निक्केई 1.49, हांगकांग का हैंगसेंग 2.60 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.26 प्रतिशत चढ़
गया।
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में टीसीएस 2.47, इंफोसिस 2.40, बजाज फिनसर्व
1.51, टेक महिंद्रा 1.35, आईसीआईसीआई बैंक 1.32, एक्सिस बैंक 1.22, विप्रो 0.70, एचडीएफसी बैंक
0.51, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.27, टाटा स्टील 0.22 और अल्ट्रा सिमको 0.08 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, पावर ग्रिड 3.63, मारुति 1.86, एनटीपीसी 1.44, रिलायंस 0.83, एसबीआई 0.57, एलटी 0.06
और टाटा मोटर्स ने 0.02 प्रतिशत का नुकसान उठाया।