सड़क किनारे पड़ी मिली 10 दिन की मासूम

गुरुग्राम, 01 नवंबर । गुरुग्राम में कलयुगी मां का एक खौफनाक चेहरा देखने को मिला है। कलयुगी मां ने अपनी 10 दिन की मासूम बेटी को सड़क किनारे छोड़ दिया।

सड़क किनारे पड़ी मिली 10 दिन की मासूम

गुरुग्राम, 01 नवंबर । गुरुग्राम में कलयुगी मां का एक खौफनाक चेहरा देखने को मिला है।
कलयुगी मां ने अपनी 10 दिन की मासूम बेटी को सड़क किनारे छोड़ दिया। कंबल में लिपटी हुई है


बच्ची एसपीआर रोड पर पड़ी हुई थी जिसे एक कैब ड्राइवर ने देख लिया और बादशाहपुर थाना


पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची बादशाहपुर थाना पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर
अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत सुरक्षित बताई जा रही है।


पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि वह कैब ड्राइवर हैं।उन्होंने
बताया कि एसपीआर के फ्लाईओवर निर्माण का कार्य चल रहा है।

सुबह करीब आठ बजे जब वह
निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से जा रहे थे।

उनकी नजर कंबल में लिपटे हुए बच्चे पर पड़ी।
उन्होंने पास जाकर बच्चे को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके
पर पहुंची और बच्ची को सेक्टर 10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

बादशाहपुर थाना पुलिस का कहना है कि बच्ची की हालत ठीक है। मामले की जांच की जा रही है।
पता लगाया जा रहा है कि बच्ची को सड़क किनारे किसने डाला।

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है
कि यह बच्ची किसी अविवाहित की हो सकती है

जिसने पहचान छिपाने के उद्देश्य से इसे सड़क
किनारे फेंक दिया। मामले की जांच में तथ्य सामने आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।