सालगिरह पर महंगा गिफ्ट देने के लिए कर रहा था इक्ट्ठा पैसा
नई दिल्ली, 06 जून द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित पहले प्रेमिका की डिमांड को पूरा करने के लिए झपटमारी, लूट और चोरी करता था।
नई दिल्ली, 06 जून द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार
किया है। आरोपित पहले प्रेमिका की डिमांड को पूरा करने के लिए झपटमारी, लूट और चोरी करता था।
जब शादी हो गई और सालगिरह पर महंगा गिफ्ट देना था, तो उसके लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए
वारदात करने लगा। लेकिन पुलिस ने सालगिरह मनाने से पहले आरोपित सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित के पास से सात मोबाईल, चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद हुई है।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मंगलवार को बताया कि यह बाइक और स्कूटी चोरी करके उससे मोबाइल लूट
की कई वारदात को द्वारका जिला में अंजाम दे चुका है। आरोपित सोनू पहले से लूट झपटमारी और
चोरी के सात मामलों में शामिल रहा है और इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने नौ मामलों का खुलासा किया
है।
डीसीपी ने बताया कि यह आरोपित दिल्ली के रनहोला, मोहन गार्डन, मुंडका इलाकों में वारदात कर
चुका है।
इसकी गिरफ्तारी के लिए एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इसके बारे में पता लगाया। जब यह बिंदापुर
इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। पुलिस ने वहीं दबोचा। जिस स्कूटी से यह
वहां पहुंचा था, वह चोरी की निकली। तलाशी में उसके पास से चार मोबाइल बरामद किए गए थे उसके
बाद इसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक और दो और मोबाइल बरामद किए गए।