सिरसा गोल चक्कर से तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 09 अप्रैल । थाना कासना पुलिस ने शराब तस्कर आकाश जोगी को देसी शराब के साथ सिरसा गोल चक्कर पर गिरफ्तार किया है।
ग्रेटर नोएडा, 09 अप्रैल थाना कासना पुलिस ने शराब तस्कर आकाश जोगी को देसी
शराब के साथ सिरसा गोल चक्कर पर गिरफ्तार किया है।
वह नट कालोनी चौनपुरा कस्बा और थाना
शिकारपुर जिला बुलन्दशहर का रहने वाला है।
ग्रेटर नोएडा में वह प्रदीप का मकान ग्राम डाढा में रह
रहा था।
वहीं, थाना सूरजपुर पुलिस ने इनारजीत सिंह को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। वह
तुगलपुर में रह रहा था।