सॉफ्टवेयर को हैंग कर एटीएम से 10.15 लाख रुपये चोरी

फरीदाबाद, 23 मार्च चोर रमेश कॉलोनी स्थित एटीएम(अटोमेटिक टेलर मशीन) से 10 लाख 15 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए।

सॉफ्टवेयर को हैंग कर एटीएम से 10.15 लाख रुपये चोरी

फरीदाबाद, 23 मार्च  चोर रमेश कॉलोनी स्थित एटीएम(अटोमेटिक टेलर मशीन) से 10 लाख 15 हजार
रुपये चोरी कर फरार हो गए।

यह मामला गत वर्ष का है। चोरों ने एटीएम के सॉफ्टवेयर में सेंध लगाकर चोरी की
इस वारदात को अंजाम दिया था।

अभी तक पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। अब पुलिस आयुक्त
कार्यालय से निर्देश आने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एटीएम से नकदी चोरी का मामला दर्ज कर
लिया है।


पुलिस के मुताबिक, पल्ला इलाके की रमेश कॉलोनी में शिव मंदिर के सामने एटीएम लगा हुआ है। 24 सितंबर सन्
2021 को चोरों ने इस एटीएम के सॉफ्टवेयर को हेंग कर इसकी कार्यप्रणाली में बदलाव कर दिया। फिर इमसें से


10 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपियों को एटीएम की तकनीक की गहरी समझ थी। इस कारण एटीएम
में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी आरोपी कैद नहीं हो पाए।

जब एटीएम से नकदी न निकलने का पता चला तो टाटा
कम्युनिकेशन पेमेंट सोल्युशन लिमिटेड के इंजीनियर ने एटीएम की जांच की।

जांच के बाद पता चला कि एटीएम
से 10 लाख 15 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं।

नौ नवंबर सन् 2021 को कंपनी के प्रबंधक विवेक गौड़ ने इस
बारे में पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर एटीएम से नकदी चोरी करने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करने
की मांग की थी। अब पुलिस आयुक्त कार्यालय से निर्देश आने के बाद पल्ला थाना पुलिस ने मंगलवार को चोरी का
मामला दर्ज कर लिया।