हरियाणा से बिहार ले जा रहा था शराब
नई दिल्ली, 13 अप्रैल ( शराब तस्कर अब कार के बजाय ट्रेन का इस्तेमाल करने लगे हैं। हाल ही में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर अजीत दास नामक शख्स को पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।
नई दिल्ली, 13 अप्रैल ( शराब तस्कर अब कार के बजाय ट्रेन का इस्तेमाल करने लगे हैं।
हाल ही में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर अजीत दास नामक शख्स को पुलिस ने शराब तस्करी के
आरोप में गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह हरियाणा से शराब खरीदकर बिहार जा
रहा था। ऐसा करने के पीछे मुख्य कारण बिहार में शराबबंदी है।
शराबबंदी के कारण बिहार में शराब की कालाबाजारी होती है, जिसमें काफी मुनाफा होता है। अजीत
ने कहा कि वह हरियाणा से सस्ती शराब खदीदकर बिहार लेकर जाता है। पुलिस अजीत से अब उसके
साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है ताकि यह पता किया जा सके कि क्या कोई संगठित गिरोह
तस्करी में लिप्त है। रेलवे थाना पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शराब तस्करी में ट्रेनों का
इस्तेमाल एक नया चलन है।
अभी तक दिल्ली में तस्करी के अधिकांश मामलों में कार या टैंपो का इस्तेमाल होता रहा है, लेकिन
ट्रेन से तस्करी के मामले में भी सामने आने लगे हैं। इस वर्ष दिल्ली के विभिन्न रेलवे थाना क्षेत्रों में
पुलिस ने 10 तस्करों को पकड़ा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्करों से पूछताछ में पता
चला है कि वे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली या बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन, जिन स्टेशनों से चलती
हैं, वहां वे सीधे नहीं पहुंचते हैं।
वहां तक पहुंचने के लिए वे लोकल ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा वे इसलिए करते हैं ताकि बड़े
स्टेशनों पर सुरक्षा जांच से वे बच सकें। ट्रेन से वे सीधे प्लेटफार्म पर उतरते हैं। यहां से प्लेटफार्म
बदलकर वे बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में सवार हो जाते हैं। अधिकांश मामलों में तस्कर दिल्ली
व आसपास के इलाके में किसी फैक्ट्री या प्रतिष्ठान में कामगाार पाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का
कहना है कि ऐसा नहीं है कि आरोपित शराब की बहुत बड़ी खेप की तस्करी करते हैं। ये कुछ बोतलें
ही अपने पास रखते हैं, ताकि इन्हें ठिकाने लगाने में आसानी हो।