अहीर रेजिमेंट की मांग का बढ़ रहा समर्थन
गुरुग्राम, 20 मार्च भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
गुरुग्राम, 20 मार्च भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन दिन प्रतिदिन बढ़ता
जा रहा है।
खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक आयोजित अनिश्चितकालीन धरने में शामिल होने रविवार को
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह
, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के
सदस्य और श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा पहलवान, नगर निगम पार्षद कुलदीप यादव, ब्रह्म
यादव, हरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे।
सभी ने जोरदार तरीके से मांग का समर्थन किया।
पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार अहीर
रेजिमेंट के गठन का सपना साकार होगा। देश को स्वतंत्र हुए 75 साल हो चुके हैं। अब तक जितने भी युद्ध हुए
हैं, उनमें अहीरवाल की माटी से शायद ही कोई गांव होगा, जिसने अपना बलिदान देशसेवा में नं दिया हो।
अहीरवाल के सभी गांवों में किसी न किसी बलिदानी की प्रतिमा अवश्य लगी है।
आजादी से पहले भी जितने भी
स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं, उनमें अहीरवाल क्षेत्र से सबसे अधिक सेनानी रहे हैं।
पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि अहीर समाज के लोग पूरी तरह अनुशासित है।
वे सदा देश के लिए मर
मिटने को तैयार रहते हैं। युवा भाजपा नेता मुकेश पहलवान ने संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की मांग का समर्थन
करते हुए अपनी ओर से पांच लाख रुपये की राशि दी। उन्होंने कहा कि वह इस मांग को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह के सामने प्रमुखता से उठाएंगे। अहीर रेजिमेंट का गठन होना ही चाहिए। जितने भी युद्ध हुए हैं, सभी में
अहीरवाल ने विशेष भूमिका निभाई है।
इधर, गांव कन्हई से भी काफी संख्या में लोग मांग का समर्थन करने के लिए धरने में शामिल हुए। बता दें कि
मांग का समर्थन करने के लिए धरने में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र सिंह
हुड्डा सहित कई नेता शामिल हो चुके हैं।