पति से झगड़े के बाद पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या
ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च (। पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला व युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिले हैं।
ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च । पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला व युवक ने जहर खाकर
आत्महत्या कर ली।
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिले हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में
रखकर जांच कर रही है।
थाना दादरी क्षेत्र के नई बस्ती में रहने वाले दीपक का गुरुवार को अपनी पत्नी मछला से किसी बात
को लेकर वाद विवाद हो गया था। झगड़े के बाद दीपक घर से चला गया। कुछ समय बाद जब वह
वापस घर लौटा तो उसे मछला गंभीर हालत में बेहोश पड़ी हुई मिली। मछला के मुंह से झाग निकल
रहे थे। दीपक ने परिजनों की मदद से मछला को गंभीर स्थिति में ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल
में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना
दादरी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आपस में हुए विवाद के बाद मछला ने
जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ किसी भी
तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया है। मछला के तीन बच्चे हैं, जिन के भविष्य को लेकर परिजन
चिंतित दिख रहे हैं।
दूसरी ओर, थाना दनकौर क्षेत्र के ऊंची दनकौर में रहने वाले प्रवीण कुमार पुत्र राकेश शर्मा ने जहर
खा लिया। गंभीर स्थिति में परिजनों ने उसे कासना के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के
दौरान प्रवीण शर्मा ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक प्रवीण शर्मा कासना की एक कंपनी में जॉब
करता था। पारिवारिक विवाद के कारण वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा
था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही
है।